उत्तराखण्ड

कांग्रेस द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की सूची को लेकर मचा घमासान

लालकुआं। कांग्रेस पार्टी की उत्तराखंड के 11 विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषित सूची जारी हो जाने के बाद लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी संध्या डालाकोटी के समर्थकों में जहा खुशी की लहर दौड़ पड़ी, वहीं दूसरे दावेदारों के समर्थकों में आक्रोश पनपने लगा, यहां देर शाम लालकुआं विधानसभा सीट से प्रमुख दावेदार हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास में जा धमके सैकड़ों लोगों ने शोर शराबा करते हुए कांग्रेस के निर्णय का भारी विरोध कर कांग्रेसी नेता दुर्गापाल से निर्दलीय चुनाव लड़ने का आह्वान किया। आक्रोशित कार्यकर्ता कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे जो कि देर रात तक जारी रहा। इस दौरान उनके समर्थक अत्यधिक आक्रोशित मुद्रा में थे, तथा घंटों उनके आवास के सामने कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
वही कांग्रेस हाईकमान द्वारा जारी सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा ने भी कहा कि पिछले 15 वर्षों से जनता के बीच जाकर उनके दुख दर्द बांटने वाले कार्यकर्ताओं का कांग्रेस हाईकमान ने अपमान किया है। वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी ने कहा कि पार्टी हाईकमान को निष्ठावान व पूरी तरह समर्पित कार्यकर्ताओं का भी संज्ञान लेकर टिकट वितरण करना चाहिए था जो कि पार्टी हाईकमान ने नहीं किया।

To Top