लालकुआं। आगामी वर्ष 2023 में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी है। लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र से इस बार लगभग आधा दर्जन संभावित दावेदार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला अब तक रहा है। लगभग 54 सौ मतदाताओं वाली लालकुआं नगर पंचायत सीट लालकुआं विधानसभा की एकमात्र नगर पंचायत सीट है, जहां प्रत्येक चुनाव में तमाम प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। चुनाव को अभी 10 माह बाकी हैं, परंतु विभिन्न दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अभी से अपने पक्ष में जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है। भले ही अभी इस सीट को लेकर संशय बरकरार है, इसके बावजूद तमाम दावेदार इस बार लालकुआं सीट को सामान्य मानकर चल रहे हैं। यदि यह सीट पिछली बार की तरह इस बार भी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हुई तो यहां से कांग्रेस से लाल चंद्र सिंह जो कि वर्तमान चेयरमैन है व एवं भारतीय जनता पार्टी से अरुण प्रकाश बाल्मीकि प्रमुख रूप से दावेदार होंगे। परंतु यह सीट सामान्य रही तो इस बार इस सीट में बहुत ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा, भारतीय जनता पार्टी से जहां वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, पिछले लंबे समय से कई वार्डों में सभासद रहे धन सिंह बिष्ट सहित अन्य कई नेता गण इस सीट से दावेदारी जता रहे हैं, तथा कांग्रेस पार्टी से पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र पंत और पिछली बार कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़े भुवन पांडे दावेदार रहेंगे। जबकि बतौर निर्दलीय ताल ठोकने वालों में गत विधानसभा चुनाव में हरीश रावत से मुकाबला करने वाले पूर्व चेयरमैन पवन चौहान और व्यापारी नेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल भी अपनी मजबूत दावेदारी कर सकते हैं।
नगर पंचायत चुनाव में चेयरमैन पद के लिए दावेदारी कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला का कहना है कि लालकुआं नगर का विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान ही हुआ है, तथा भाजपा सरकार ने ही लालकुआं के लोगों को मालिकाना हक दिया, तथा बाईपास का निर्माण भी यही सरकार करवाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि लालकुआं के विकास के लिए कृत संकल्प हैं।
वहीं भाजपा से दूसरे दावेदार व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट का कहना है कि लालकुआं क्षेत्र के समग्र विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र विकल्प है, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के नेतृत्व में लालकुआं का चहुमुखी विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाल कुआं में बिजली और पेयजल के लिए वृहद स्तर पर योजना आ रही है जिसके बाद क्षेत्र की बिजली पानी की समस्या का लगभग समाधान हो जाएगा। तथा तीसरे दावेदार कई वर्षों से लगातार सभासद रहे धन सिंह बिष्ट का कहना है कि लालकुआं में बाईपास निर्माण के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन कर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के सौजन्य से लालकुआं में बाईपास का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही गरीबों के लिए सौ और आवास बनाने के लिए केंद्र सरकार से मांग की जाएगी।
इधर कांग्रेस पार्टी से नगर पंचायत के प्रमुख दावेदार पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा का कहना है कि वर्तमान भाजपा सरकार में जनता पुरी तरह त्रस्त हो चुकी है। सड़कों की हालत दयनीय है, चिकित्सकीय एवं शिक्षा की व्यवस्था पूरी तरह लचर है। कांग्रेसी सरकार के दौरान कराए गए तमाम विकास कार्यों को ही वर्तमान सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। उन्होंने अभिलंब छूटे हुए विकास कार्यों को पूर्ण कराने की मांग की है। इधर लालकुआं नगर पंचायत के लगातार दो बार चेयरमैन रहे कैलाश चंद्र पंत का कहना है कि लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र का विस्तार करने के बजाए नगर पंचायत क्षेत्र से लगी विभिन्न कालोनियों को अलग से नगर पंचायत या नगरपालिका का दर्जा दिया जाए ताकि उक्त क्षेत्रों का समग्र विकास हो सके। उन्होंने कहा कि लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र को इसी प्रकार रहने दिया जाए। आसपास की कॉलोनियों के समग्र विकास के लिए उनका नगर पालिका या नगर पंचायत होना आवश्यक है। लालकुआं नगर से जुड़ने के पश्चात उक्त क्षेत्रों के विकास कार्यों को धीमी गति मिल सकती है। वही पूर्व में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़े कांग्रेसी नेता भुवन पांडे ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है, तथा विकास कार्यों में भी सरकार की कोई रुचि नहीं है, जिसके चलते लालकुआं क्षेत्र विकास कार्यों में पिछ्ड़ता जा रहा है। उन्होंने लालकुआं क्षेत्र में विकास के कार्यों को तेज गति देने की मांग की।
इधर पूर्व में विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को टक्कर देने वाले पूर्व चेयरमैन पवन चौहान ने भी लालकुआं नगर पंचायत में चेयरमैन पद के दावेदार के रूप में ताल ठोकते हुए लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र का विस्तार करने की जोरदार मांग उठाई है, साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से लालकुआं क्षेत्र के विकास कार्य ठप पड़े हैं, जिन्हें वह चेयरमैन बनते ही पुनः शुरू करवाएंगे। वही व्यापारी नेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने लालकुआं में बाईपास निर्माण की मांग उठाते हुए कहा कि शहर के समग्र विकास के लिए लालकुआं में बाईपास का होना अत्यंत आवश्यक है, वह बाईपास को लेकर वृहद स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे।
स्थानीय निकाय चुनाव;- पढ़ें क्या कह रहे हैं लालकुआं नगर पंचायत के संभावित प्रत्याशी लालकुआं के समग्र विकास को लेकर…….
By
Posted on