हल्द्वानी। सीएम पोर्टल पर झूठी शिकायत दर्ज करने वालों के खिलाफ अब संबंधित विभाग सख्त हो चला है, जांच करने के बाद शिकायतकर्ता पर भारी भरकम जुर्माना डाला गया है। यहां नैनीताल जिले की मनरेगा लोकपाल पुष्पा कांडपाल ने कोटाबाग ब्लॉक की बांसी ग्राम पंचायत से संबंधित चार शिकायतों को गलत पाते हुए शिकायकर्ता पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। एक महीने तक चली जांच के बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने यह जानकारी दी।
मनरेगा लोकपाल ने बताया कि नौ सितंबर 2025 को काशीपुर निवासी अनिल नाम से सीएम हेल्पलाइन पर ग्राम पंचायत बांसी से संबंधित चार शिकायतें की गईं। इसमें ग्राम बांसी के बजाड़ी नाले के वायरक्रेट के लिए दो बार भुगतान होने, एक पुराने सिंचाई टैंक को नया दिखाकर भुगतान लेने, फर्जी कुशल मजदूर दिखाकर लाखों रुपये खाते में डालने, मनरेगा मजदूरी से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।
आठ अक्तूबर को उन्होंने गांव जाकर ‘निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, तीन अन्य ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। दस्तावेजों की जांच की। चारों शिकायतें निराधार पाई गई हैं। मामले में एक शिकायत भूपेंद्र के नाम से दर्ज कराई गई थी। पता चला कि दोनों नाम का कोई तीसरा व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा था।
इधर मनरेगा लोकपाल पुष्पा कांडपाल के अनुसार जांच में चारों शिकायतें गलत पाई गईं। जांच रिपोर्ट सीएम पोर्टल पर अपलोड कर दी है। गांव के लोग मनरेगा पर निर्भर हैं। जांच के दौरान काम पर रोक का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ा। शिकायकर्ता पर 51 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है।





