लालकुआं। रेल प्रशासन द्वारा नगीना कॉलोनी के जिस घर में जेसीबी चलाते हुए अतिक्रमण गिराने की कार्रवाई की जा रही थी उस घर के बच्चों एवं महिलाओं में जीवन भर की कमाई लुटते देख कोहराम मच रहा था, आनन-फानन में बच्चे और महिलाएं घर का सामान लेकर दौड़ते हुए देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों का भी मन भर जा रहा था, कई अतिक्रमण कारी रेलवे अधिकारियों के सामने यह मिन्नतें करते रहे कि उनके परिवार में कोई भी पुरुष नहीं है उन्हें थोड़ा मोहलत दे दे परंतु रेल अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे, वह लगातार अतिक्रमण ध्वस्त करने पर आमादा थे, तथा हटाने की कार्रवाई तेजी के साथ आगे बढ़ाते जा रहे थे, कॉलोनी के दुर्गा प्रसाद ने बताया कि वह पिछले 50 वर्षों से नगीना कॉलोनी में निवास कर रहा है, उसने जीवन भर जो कमाया सब मकान बनाने में खर्च कर दिया, आज उसके पास कुछ भी नहीं है, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उसका दैनिक उपयोग का सामान भी मकान के साथ ही ध्वस्त हो गया। वही कॉलोनी में रहने वाली पन्ना देवी ने बताया कि उसके ससुर द्वारा नगीना कॉलोनी में जगह घेरी थी, अब उसके पति का भी निधन हो चुका है उसके पास जो कुछ था वह यही घर था, आज घर के टूट जाने के बाद वह खुले मैदान में आ गई है, अब भगवान ही उसे रास्ता दिखाएगा।
फोटो परिचय- अपने घर के टूटने की बारी आते देख बदहवास महिलाएं
लालकुआं नगीना कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देख बदहवास हुई मातृशक्ति…………….
By
Posted on