हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने लालकुआं नगर में भव्य भगवा सम्मान यात्रा निकालकर भक्ति पूर्ण किया माहौल, भगवा रक्षा वाहिनी उत्तराखंड के बैनर तले बिंदुखत्ता घोड़ानाला मैदान से निकाली गई भव्य भगवा सम्मान यात्रा के दौरान भारी संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने लालकुआं नगर में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जय श्री राम के जमकर जय घोष किए। उक्त यात्रा नगर भ्रमण के पश्चात हल्द्वानी होते हुए शीशमहल रामलीला मैदान को रवाना हो गयी।
यहां निकटवर्ती घोड़ानाला खेल के मैदान में एकत्रित दर्जनों की संख्या में दो एवं चार पहिया वाहन रैली का शुभारंभ करते हुए उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती ने उपस्थित स्वयंसेवकों को नव संवत्सर एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हिंदुओं को संगठित रहते हुए धर्म की रक्षा के लिए आगे आना होगा। तथा वह भी पूरे देश में यही प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर भगवा सम्मान यात्रा को रवाना किया।
इसके बाद देशभक्ति एवं हिंदुत्व से जुड़े गीतों की धुनों में जबरदस्त तरीके से झूमते हुए हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने बाईक एवं कारों की रैली निकालते हुए जगह जगह रुक कर जयघोष किया। उक्त यात्रा संपूर्ण नगर में अत्यंत धीमी चाल में चलती रही इस दौरान भगवा वस्त्र पहने हिंदूवादी कार्यकर्ता अबीर गुलाल उड़ाते हुए नृत्य करते रहे, तथा काफी देर नगर भ्रमण के पश्चात उक्त यात्रा हल्द्वानी होते हुए काठगोदाम के शीशमहल रामलीला मैदान को रवाना हो गई, इस दौरान भगवा रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन उपाध्याय, उत्तराखंड प्रदेश के सचिव हिमांशु जोशी, जिला प्रवक्ता खीमा कपिल, नवीन पंत नाभादास, रमेश चंद्र जोशी, बसंत बिष्ट, रमेश पलडिया, कैलाश जोशी गुड्डू सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।
फोटो परिचय- भगवा सम्मान यात्रा लालकुआं से गुजरती हुई
बॉक्स:- लालकुआं। राजस्थान के करौली में निकाली गई भगवा यात्रा के दौरान हुए सांप्रदायिक दंगे को देखते हुए यहां निकाली गई भगवा सम्मान यात्रा में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जोकि कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर डट गया था, तथा पूरी यात्रा में चप्पे-चप्पे पर लगा रहा, यहां तक कि अभिसूचना तंत्र पूरी यात्रा में सतर्क दृष्टि बनाए रहा। यात्रा के साथ भारी संख्या में पुलिस, पीएसी और एसओजी की टुकड़ी भी चल रही थी। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।