लालकुआं। चंदन तस्करी करने वाले मूल रूप से तो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, परंतु वह कुछ समय से हल्द्वानी में गौला नदी के किनारे इंदिरानगर क्षेत्र में झुग्गियों में रहकर क्षेत्र के चंदन के पेड़ों की रैकी कर रहे थे, साथ ही उक्त ग्रुप के कई तस्कर कुछ दिन पूर्व हिमांचल वह अन्य क्षेत्रों में पकड़े भी गए हैं, परंतु आज सुबह तड़के गौलापार में चंदन के पेड़ काटते वक्त गांव वालों ने घेर कर उन्हें पकड़ लिया तथा उनकी जमकर मरम्मत भी की, जिसके चलते चोरगलिया पुलिस उक्त तस्करों से अधिक पूछताछ नहीं कर पाई, फिलहाल उक्त तस्करों के परिजन गौला नदी एवं रेल पटरी के किनारे इंदिरा नगर क्षेत्र में झुग्गियों में रहकर क्षेत्र में घटनाएं करने का ताना-बाना बुन रहे हैं। अत्यंत शातिर किस्म के उक्त तस्करों ने पुलिस के समक्ष किसी भी घटना में शामिल होने की बात नहीं कबूली, वह तो आरोपी के मोबाइल से पुलिस ने जब उसके घर फोन किया तो पता चला कि वह परिवार समेत हल्द्वानी क्षेत्र में ही रह रहे हैं। चोरगलिया पुलिस थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने थोड़ी बहुत जो भी पूछताछ की है उससे पता चला है कि आरोपी चंदन तस्कर हल्द्वानी क्षेत्र में ही झुग्गी झोपड़ी में रह रहे थे, पुलिस ने उक्त तस्करों का चिकित्सकीय उपचार करा कर धारा 379 और 411 आईपीसी के तहत पंजीकृत मुकदमें के तहत उनका चालान कर दिया है।
गौलापार क्षेत्र में चंदन के पेड़ काटते हुए रंगे हाथों पकड़े गए मध्य प्रदेश निवासी चंदन तस्कर इसी क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी बनाकर परिवार समेत रह रहे थे……. पढ़ें पुलिस के समक्ष क्या कबूला तस्करों ने
By
Posted on