हल्दूचौड़ श्री रामलीला कमेटी के कार्यालय को लेकर उपजा विवाद- एक पक्ष ने ताला तोड़ लगाया दूसरा ताला, दूसरे पक्ष ने कोतवाली में दी तहरीर
लालकुआं। श्रीरामलीला कमेटी कार्यालय हल्दूचौड़ का ताला तोड़कर नया ताला लगाने के बाद उपजे विवाद के चलते नई श्री रामलीला कमेटी एवं पिछले तीन वर्षों से मंचन कर रही श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष के बीच विवाद गहरा गया, मामला यहीं नहीं थमा, नई कमेटी के पदाधिकारी स्थानीय कोतवाली में पहुंच गए, और प्रभारी निरीक्षक को तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग कर डाली।
श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड के पदाधिकारियों ने कोतवाली लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल से मुलाकात कर उन्हें तहरीर सौंपते हुए बताया कि आदर्श प्राथमिक विद्यालय परिसर के अटल सभागार में स्थित रामलीला कमेटी के कार्यालय का शनिवार देर सांय ताला तोड़ कर दूसरा ताला लगा दिया गया है, उक्त कार्य करने वालों के खिलाफ उन्होंने कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए कार्यालय में रखे दस्तावेजों की सुरक्षा की भी गुहार लगाई। साथ ही पदाधिकारियों ने कहा कि श्री रामलीला कमेटी की यह रजिस्टर्ड कमेटी है, जो पिछले 40 वर्षों से लगातार श्री रामलीला का मंचन कर रही है, कोरोना काल के बाद से कुछ युवकों ने श्री रामलीला का मंचन कराना शुरू किया, अब क्षेत्र के समस्त ग्रामीणों की इच्छा है कि इस वर्ष से श्री रामलीला का मंचन पूर्व की कमेटी ही कराए, इसीलिए उन्होंने इस वर्ष श्री रामलीला मंचन कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। कोतवाली में पहुंचने वालों में श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कैलाश दुम्का, सचिव शैलेन्द्र दुम्का, संरक्षक उमेश कबड़वाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल,
हरीश बिष्ट, भुवन पंवार, भुवन गरवाल, दया बमेटा, दया किशन कबडवाल, योगेश दुम्का, पप्पू तिवारी और कैलाश बमेटा आदि थे।
इधर पिछले तीन वर्षों से हल्दूचौड़ में श्री रामलीला का मंचन करा रहे रोहित बिष्ट ने बताया कि कोरोना काल में जब पूर्व की कमेटी द्वारा श्री रामलीला का मंचन नहीं कराया तो ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने यह जिम्मा उठाया, तथा 3 वर्षों में बहुत ही सुंदर लीला का मंचन किया, साथ ही प्रत्येक वर्ष मंचन के पश्चात चंदे से आए पैसे की बचत भी की। इसके बावजूद गत दिवस कुछ लोगों ने माहौल खराब करने के लिए रामलीला कमेटी का गठन कर दिया, जबकि वह पिछले तीन वर्षों से श्री रामलीला का मंचन कर रहे थे उनसे एक बार भी इस बारे में सलाह नहीं ली गई, जबकि श्री रामलीला कमेटी के कार्यालय की उनके पास तीन वर्षों से चाबी थी, कुछ दिन पूर्व जब एक व्यक्ति चाबी मांगने आए तो उन्होंने सहर्ष उन्हें चाबी सौंप दी, तथा गत दिवस सुंदरकांड करने के लिए जब उन्हें चांबी की जरूरत हुई तो चाबी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने ताला तोड़ कर सुंदरकांड का पाठ किया, तथा नया ताला लगा दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय में जितना भी समान है वह उन्हीं के द्वारा जोड़ा हुआ श्री रामलीला मंचन का सामान है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि हल्दूचौड़ क्षेत्र से श्री रामलीला कमेटी से जुड़े कुछ लोग तहरीर लेकर आए हैं थे, पंचायत चुनाव के पश्चात दोनों पक्षों को बिठाकर बातचीत कराने के बाद आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा।
फोटो परिचय- लालकुआं कोतवाली में श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ के कार्यालय विवाद को लेकर तहरीर देते कमेटी के पदाधिकारी
