उत्तराखण्ड

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बाद अब घर से निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य….. नई गाइडलाइन जारी होने से मचा हड़कंप…… शेयर बाजार भी गिरा….. देखें आदेश

देहरादून। संभावित नए कोरोना संक्रमण को लेकर के राज्य सरकार एक्शन मोड पर आ गई है, जिसके तहत हुई व्यापक बैठक में शासन ने राज्य के समस्त जिला अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, जारी नए दिशानिर्देशों में प्रत्येक जनपद में कोरोना कांच जांच को अनिवार्य कर दिया गया है पढ़ें पूरे निर्देश

देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए गुरुवार को उत्तराखंड के सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कोविड की एसओपी जारी की। सभी डीएम और सीएमओ को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजें। जिससे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता लग सके, और उसके प्रसार को रोका जा सके।
वहीं दूसरी ओर अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन तंत्र से संबंधित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है।
लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के इस युवा व्यापारी का ब्रेन हेमरेज होने से हुआ निधन……………. परिवार में मचा कोहराम…………. क्षेत्र में शोक की लहर…………….

2022 जाते जाते कोविड के खतरे की ओर आगाह कर रहा है। जहां मार्च 2020 के बाद से भारत में कोरोना ने उथल पुथल मचाई हुई थी वही 2021 का साल भी इससे जुदा नही रहा। 2022 में स्थितियां सामान्य होने लगी थी कि अब​ फिर से कोविड का खतरा मंडराने लगा है। कई देशो में कोरोना ​वायरस एक बार फिर कहर बनकर टूट रहा है। जैसे ही कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने बैठकों का दौर शुरू किया तो वैसे ही शेयर बाजार में भी धड़ाम से गिरावट शुरू हो गई।

To Top