उत्तराखण्ड

श्री बालाजी दरबार मे झारखंड आई श्वेता अग्रवाल सहित कई कलाकारों ने मनमोहक भजनों से किया सराबोर ……. देखें खबर

यहां बालाजी सेवा संघ द्वारा आयोजित भव्य श्री बालाजी दरबार में देश के प्रमुख क्षेत्रों से आए कलाकारों ने 4 घंटे से अधिक समय तक सुनाए गए भजनों से सैकड़ों श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान दुनिया चले ना श्री राम के बिना और राम जी चले ना हनुमान के बिना गाने ने क्षेत्रवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वार्ड नंबर 1 स्थित श्री रामलीला मैदान में आयोजित श्री बालाजी दरबार में रुद्रपुर से आए कलाकार अमन सांवरिया ने सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का सुंदर वर्णन कर क्षेत्र वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, इसके बाद दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना, सिया राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, वीर हनुमाना अति बलवाना, दुनिया में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना समेत दर्जनों भजन एवं गीत सुनाए। इसके बाद आई झारखंड की श्वेता अग्रवाल ने छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ ओ बाबा मरते दम तक, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं, मंगल भवन अमंगल हारी, परिवार मेरा तेरे हवाले खाटू वाले, सुन ले कन्हैया अर्जी हमारी, सांवरे जब तू मेरे साथ है, सात समुंदर पार मैं अपने बाबा के दर्शन करने आई सहित डेढ़ दर्जन से अधिक भव्य भजन और गीत सुनाए।
जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भागीदारी निभायी। इस अवसर पर श्री बालाजी सेवा संघ के सचिन अग्रवाल, राजकुमार गोयल, अमित अग्रवाल, राहुल मित्तल, गौरव गर्ग, विवेक मित्तल, चिंटू सपरा, राजेश अग्रवाल, विकास गोयल, अंकित अग्रवाल, युगल किशोर, शंकर बंसल, आनंद अग्रवाल, प्रेम नाथ पंडित, विनोद अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल सहित भारी संख्या में मातृशक्ति एवं अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। संपूर्ण अनुष्ठान पंडित राजीव गौड़ द्वारा कराए गये। कार्यक्रम में संगीत शिवम इंटरनेशनल म्यूजिकल ग्रुप दिल्ली वालों का था।

To Top