हल्द्वानी। उत्तराखंड के जंगलों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए वन महकमें ने 29 एसडीओ समेत 31 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। वन मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार कुछ प्रभारी एसडीओ को पदोन्नति दी गई है। वहीं दो रेंजर को प्रभारी एसडीओ बनाया गया है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ संतोष कुमार पंत को प्रभारी डीएफओ के तौर पर रानीखेत भेजा गया है। वहीं हल्द्वानी वन प्रभाग की प्रभारी एसडीओ शालिनी जोशी को पदोन्नति देकर एसडीओ बनाया गया है। इसी तरह तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभारी एसडीओ अनिल कुमार जोशी की भी पदोन्नति दी गई है। वहीं उत्तराखंड वन विकास निगम की प्रभागीय विक्रय प्रबंधक (डीएसएम) सावित्री गिरी का तबादला तराई पूर्वी वन प्रभाग में एसडीओ के रूप में किया गया है।
