उत्तराखण्ड

मार्मिक:- बेटी अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योगा करने दिल्ली गई थी मां ने लगाई नैनी झील में छलांग……. नैनीताल में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त

नैनीताल। नैनीझील में मिले महिला के शव की शिनाख्त तल्ला कृष्णापुर निवासी कमला गिरी उम्र 37 वर्ष पत्नी नरेश गिरी के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार सुबह ठंडी सड़क से मॉर्निंग वॉक पर जा रहें लोगों ने नयना देवी मंदिर के समीप नैनी झील में एक महिला का शव तैरता देखा। जिसकी सूचना तत्काल मल्लीताल पुलिस को दी गई। महिला के अचानक नैनी झील में डूबने या आत्महत्या करने के कारणों का अभी स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

कमला गिरी की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कमला अपने पीछे तीन बेटियां और पति नरेश गिरी को छोड़ गई है। महिला का पति माली के रूप में मजदूरी करता है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर हवाई अड्डे की दीवार तोड़कर भीतर घुसा ट्रक………………. मचा हड़कंप……….. एयरपोर्ट अथॉरिटी और पंतनगर पुलिस मौके पर………………

बता दें की कमला की छोटी बेटी दीपा गिरी जो जीजीआईसी तल्लीताल में कक्षा छह में पड़ती हैं, उसका चयन 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी के साथ योग करने के लिए हुआ था, जिसके लिए वह दिल्ली गई हुई थी। बेटी का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग करने के लिए चयन होने पर पूरा परिवार खुश था सभी ने हंसी खुशी नन्ही बेटी को दिल्ली के लिए गत 20 जून को रवाना किया था लेकिन आज जब वह घर वापस आई तो उसे मां का शव देखकर इस दुःख से सामना करना पड़ा। जहां दीपा के चयन से उसके परिवार में खुशी की लहर थी,वहीं दूसरी ओर अब उसकी मां की मौत से सारी खुशियां मातम में बदल गई।

To Top