उत्तराखण्ड

पति के साथ टहलने के दौरान भीमताल झील में कूदी विवाहिता………. वजह जानकर आसपास के लोग दंग……..

भीमताल। यहां विवाहिता ने पति के साथ झील के किनारे टहलते समय अचानक भीमताल झील में कूद मार दी, इसी दौरान मचे शोरगुल के बाद झील में कूदे नाविको एवं अन्य लोगों ने महिला को सुरक्षित निकाल लिया, थानाध्यक्ष संजीत राठौर ने बताया कि झील में कूदने वाली महिला मूल रूप से नेपाल की निवासी है, और भीमताल में ही पति और बच्चों के साथ रहती है। भीमताल पुलिस जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल में एक नैपाली परिवार की विवाहित महिला पिछले कुछ दिनों से लापता थी। परिजनों ने दो बच्चों की मां पर भीमताल में रहने वाले एक दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ फरार होने का आरोप लगाया।
उनका कहना है वह बहुत दिन से गायब थी और इसे तलाशने के लिए उन्होंने इधर-उधर काफी रुपये भी खर्च किए। आज युवती घर लौटी तो सभी ने उसे समझाने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि इससे तंग आकर युवती ने आज शाम भीमताल झील में कूद मार दी। समय रहते युवती को बचा लिया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस सभी को थाने ले गई। भीमताल पुलिस इसे प्रथम दृष्टया पारिवारिक मामला मान रही है और मामले की जांच करने की बात कह रही है।

To Top