उत्तराखण्ड

बॉर्डर पर अदम्य साहस के बूते अशोक चक्र प्राप्त शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की वीरांगना ने उत्तराखंड शासन प्रशासन को चेताया…………. यह मांग पूरी नहीं हुई तो गणतंत्र दिवस पर अन्य वीरांगनाओं के साथ यहां करेंगी अनशन………………..

लालकुआं
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य 25 जनवरी तक शुरू नही कराया गया तो 26 जनवरी से शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की वीरांगना भावना गोस्वामी वीर नारियों के साथ ने तहसील परिसर में धरना अनशन शुरू करेंगी।
इस आशय की घोषणा आज उन्होंने तहसील परिसर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जनसभा के दौरान कही। उन्होंने जिला प्रशासन को आगाह किया कि शासन 25 जनवरी तक चयनित भूमि पर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू कराए अन्यथा व स्वतंत्रता दिवस के दिन तहसील परिसर में धरना अनशन करने को बाध्य होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरा मजदूर………………. हुई दर्दनाक मौत…………. परिवार में मचा कोहराम……………..

To Top