राष्ट्रीय

नागालैंड में भारी बवाल, फायरिंग में 13 लोगों की मौत से भड़के ग्रामीण, सुरक्षाबलों की गाड़ियां फूंकी

भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में शनिवार रात को फायरिंग की हैरतअंगेज घटना हुई है। इस फायरिंग में अबतक 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। फायरिंग की घटना के बाद लोग सड़कों पर पर उतर आए और कई गाड़ियों में आग लगा दी।
नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति की अपील की है। इस मामले की जांच के लिए उन्होंने SIT का गठन कर दिया है।  सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मोन के ओटिंग में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और अत्यंत निंदनीय है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। इस घटना की जांच उच्च स्तरीय एसआईटी करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय दिलाएगी, मैं सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं।

एक अधिकारी के अनुसार, ओटिंग गांव के दिहाड़ी मजदूरों का एक समूह कोयला खदान से पिकअप वैन से घर लौट रहा था, तभी सुरक्षा बलों ने उन पर गोली चला दी। स्थानीय सूत्रों ने कहा कि गांव के स्वयंसेवक उनकी तलाश में गए थे क्योंकि वे कई घंटों तक नहीं लौटे थे और वैन में उनके शव पाए गए थे।

गुस्से में स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर सुरक्षा बलों के दो वाहनों में आग लगा दी। अधिकारी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस मौके का सत्यापन कर रही है।

To Top