उत्तराखण्ड

करवाचौथ सेलिब्रेशन में मीनाक्षी और रीता बने करवाचौथ क्वीन जबकि रश्मि कबड़वाल और प्रिया खुराना बने मिसेज इवनिंग….. बेस्ट रैंप वॉक में भी इन महिलाओं ने बिखेरा जलवा…. पढ़ें विस्तृत खबर

लालकुआं। करवा चौथ पर्व की पूर्व बेला पर आयोजित करवा चौथ सेलिब्रेशन कार्यक्रम में करवा चौथ क्वीन मीनाक्षी अग्रवाल और रीता गोयल, जबकि मिसेज इवनिंग रश्मि कबड्वाल और प्रिया खुराना को नवाजा गया।


यहां एनडी तिवारी बारात घर में आयोजित करवाचौथ पर्व की पूर्व बेला पर करवाचौथ सेलिब्रेशन कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट की धर्मपत्नी चंद्रिका बिष्ट एवं नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद मिसेज इवनिंग प्रतियोगिता में 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें रश्मि कबड्वाल एवं प्रिय खुराना ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट परफॉर्मेंस का खिताब खुशबू, रश्मि कबडवाल एवं मंजू सैनी को दिया गया। जबकि बेस्ट रैंप वॉक का खिताब नीलम भाटिया और शिवानी गुप्ता ने प्राप्त किया।
लगभग 5 घंटे चली विभिन्न प्रतियोगिताओं में बतौर जज सेंचुरी क्लब की सचिव प्रतिमा जैन ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीमा मधवार, पत्रकार गीता भट्ट, पार्वती देवी, राजलक्ष्मी पंडित, चंद्रकला खाती और बीना जोशी शामिल रहे। इस दौरान लायनेस क्लब द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया, जिसे देखकर क्षेत्रवासी मंत्रमुग्ध हो गए। जबकि कार्यक्रम के आयोजकों में चार्टर्ड प्रेसिडेंट प्रेमलता खुराना, लायनेस क्लब की अध्यक्षा प्रियंका अरोड़ा, सचिव निशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विमला गोयल, संरक्षक जगजीत कौर, किरन गुलानी, उर्मिला मिश्रा, मधु चौधरी, सुरुचि गोयल, प्रिया अग्रवाल, सुनीता अरोड़ा डॉ श्वेता चौधरी, जया भाटिया, शालू अरोड़ा, सुषमा मदान, अनीता अग्रवाल, सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
फोटो परिचय- लायनेस क्लब द्वारा करवा चौथ पर्व की पूर्व बेला पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान करवा चौथ क्वीन एवं बेस्ट परफॉर्मर चुनी गई महिलाओं के साथ अतिथि

To Top