उत्तराखण्ड

पुलिस के लिए सिरदर्द बने वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य इस तरह चढ़े पुलिस के हत्थे…..

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र में लंबे समय से खड़े वाहनों से डीजल चोरी के मामले की शिकायतों के चलते पुलिस ने स्कूल बसों से तेल चोरी करते दो तेल चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।

कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में लगातार लंबे समय से हो रही तेल चोरी के मामलों पर सुरागरसी करते हुए कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एक मैजिक बिना नम्बर खड़ा देखा, जिसे चैक किया गया तो उसमें दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनके पास से 40-40 लीटर की दो डीजल की कैन बरामद हुई। पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा अपना नाम कल्लू सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी वार्डन0-10 पंजावी मौहल्ला थाना किच्छा जनपद उ0सि0नगर एंव सूरज गंगवार पुत्र कैलाश गंगवार निवासी हाथीखाना मौहल्ला वार्ड न0-17 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर बताया। पूछताछ पर कुछ दिन पूर्व शैमफोर्ड स्कूल जयपुर बीसा से बसों से तेल चोरी तथा बीबीवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल किसनपुर सकुलिया मोटाहल्दू लालकुआँ की चारदीवारी परिसर के अन्दर खड़ी स्कूल बसो से चारदिवारी को फांदकर डीजल चुराने की बात कबूल की। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि शैमफोर्ड स्कूल से जो तेल की चोरी किया था, उस चोरी में उनके साथ मुमताज पुत्र ईतवारी मिया निवासी गोकुलनगर किच्छा उ0सि0नगर भी साथ था। उस चोरी के चार गेलन डीजल मुमताज अपने साथ ले गया है, अभियोग में अभियुक्त मुमताज को वांछित किया गया है। बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोंगों में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। वही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है अभियुक्तगण पूर्व में भी थाना किच्छा में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, कांस्टेबल अनिल शर्मा व कांस्टेबल प्रदीप पिल्खवाल शामिल थे।

To Top