उत्तराखण्ड

अपात्र लोगों को दी जा रही पेंशन खत्म करते हुए उनसे वसूली करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकरलाल ने वृद्धावस्था सहित तमाम पेंशन के दुरुपयोग की जांच की मांग करते हुए अपात्र लोगों को दी जा रही पेंशन खत्म करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपते हुए शंकरलाल ने कहा कि क्षेत्र में कई अपात्र लोगों को विभिन्न पेंशन दी जा रही है, जो कि पात्र नहीं होते हुए भी पेंशन लेकर गरीबों का हक मार रहे हैं। दी जा रही उक्त पेंशन की जांच करते हुए अपात्र लोगों से अब तक दी गई पेंशन राशि की वसूली करने की उन्होंने मांग की। साथ ही यह भी कहा कि पात्र लोगों को ही पेंशन सुविधा दी जाए। इस पर जिलाधिकारी ने जल्द कार्रवाई करने का उन्हें आश्वासन दिया।
To Top