नैनीताल

खनन व्यवसायी गौला खनन रॉयल्टी कम करने को लेकर मिले मुख्यमंत्री से, सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन…

क्षेत्र के खनन व्यवसायियों ने गौला खनन रॉयल्टी के दाम कम करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का खनन व्यवसायियों को आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री से हलद्वानी में मुलाकात कर वार्तालाप करते हुए खनन व्यवसायियों ने कहा कि समतलीकरण के नाम पर उधम सिंह नगर के पट्टे वालों को बहुत ही कम रॉयल्टी निर्धारित की गई है जबकि गोला नदी से अत्यधिक रेड्डी के पैसे सरकार वसूल रही है जबकि इस नदी में 8000 वाहन प्रतिदिन खनन सामग्री का दोहन करते हैं उन्होंने कहा कि रॉयल्टी अधिक होने के चलते लोग गोला नदी की से निकलने वाले खनन सामग्री का उपयोग अब कम करने लगे हैं जिससे खनन व्यवसायियों एवं उनसे जुड़े हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट के बादल गहराने लगे हैं मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। सीएम धामी से भेंट करने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी भाजपा नेता दीपक जोशी इंदर सिंह बिष्ट मनोज मठपाल रविंद्र जग्गी, ललित शर्मा, रमेश देवराड़ी, भवानी सती, पप्पू शर्मा, नारायण कार्की, भगवान सिंह धामी, रमेश जोशी, शंकर दत्त जोशी, हेम दुर्गापाल, जीवन बोरा, हरीश भट्ट, हरीश चौबे, धीरज पाण्डे, जगत सुयाल सहित अनेक वाहन स्वामी मौजूद रहे।

To Top