हल्द्वानी। बनबसा से खरीदारी कर हल्द्वानी को लौट रहे खनन व्यवसाई को रास्ते मे एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर न केवल पिटाई की बल्कि लूटपाट भी कर डाली, यहां खटीमा में हल्द्वानी के खनन कारोबारी हरीश चंद्र बृजवासी की कार को टक्कर मार दी गयी। स्कॉर्पियो सवार आरोपी तीन युवकों का अपहरण कर ले गए जिन्हें जमकर पीटा गया। आरोप है कि बदमाश शादी की खरीदारी का सामान भी लूट ले गए। खटीमा में इलाज भी नहीं कराने दिया। सभी घायल हल्द्वानी के एसटीएच पहुंचे तब उन्हें इलाज मिल सका।
नीलियम कॉलोनी निवासी ममता बृजवासी ने बताया कि रिश्तेदारी में शादी है, इसलिए पति हरीश चंद्र, भांजे धीरज भट्ट, भांजे के दोस्त प्रियांशु बिष्ट, कमल सहित छह लोग खरीदारी के लिए शनिवार को महेंद्र नगर गए थे। खरीदारी के बाद सफारी कार से लौट रहे थे।
शनिवार की रात नौ बजे खटीमा कोतवाली से एक किलोमीटर आंगे लोहियाहेड रेंज के निकट स्कॉर्पियो चालक ने अपने वाहन से उनकी कार को टक्कर मारकर अपना वाहन आगे लगा दिया। इसके बाद उनकी कार की चाबी निकाल ली। कार क्षतिग्रस्त हो गई। और सबको गंभीर चोटें आईं। इस बीच, खनन कारोबारी हरीश चंद्र ने किसी तरह उनसे चाबी ली और हल्द्वानी की ओर जाने लगे। तभी एक युवक ने 50 से 60 युवकों को 10 से 15 वाहनों में बुला लिया। वाहनों में पहुंचे बदमाश पति सहित अन्य की भी जमकर पिटाई लगाई। इसके बाद तीन युवकों को अगवाकर पीटने के बाद छोड़ा। अब सभी लोग हल्द्वानी जाकर डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय में अपना उपचार करा रहे हैं।
को सीएम पुष्कर सिंह धामी का भतीजा बताने वाले नरेंद्र धामी ने 50 से 60 युवकों को 10 से 15 वाहनों में बुला लिया। वाहनों में पहुंचे बदमाश पति सहित अन्य को पीटने लगे।
एसएसपी ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा के अनुसार उन्हें घटना की जानकारी है। दो वाहनों में टक्कर के बाद विवाद हुआ था। अब तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। लूट की बात सामने आई है तो इसकी भी जांच की जाएगी।





