उत्तराखण्ड

खनन व्यवसायियों ने स्टोन क्रेशरों से भाड़ा बढ़ने को खनन व्यवसायियों की जीत बताते हुए भविष्य के लिए किया आगाह–

स्टोन क्रेशर से गतिरोध खत्म हो जाने के बाद अपने निकासी गेटों में पहुंच कर आज से विधिवत खनन निकासी शुरू कर दी गई। तमाम गेटो में खनन व्यवसायियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। तथा इसे खनन व्यवसायियों की जीत बताया। इस मौके पर लालकुआं गेट के अध्यक्ष जीवन कबडवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौपे गए ज्ञापन के बाद उन्होंने उक्त गतिरोध समाप्त करने के लिए जो जिम्मेदारी दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी को दी थी। उसके बाद द्विवेदी के प्रयासों से स्टोन क्रेशर संचालक खनन व्यवसायियों को 31 रुपया भाड़ा देने को राजी हो गए। उन्होंने कहा कि कुछ स्टोन क्रेशरो के स्वामी उचित रेट देने में अब भी आनाकानी कर रहे हैं। उनसे पहले वार्ता की जाएगी यदि उसके बावजूद बात नहीं बनी तो खनन व्यवसाई उक्त क्रेशर के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्रवाई करेंगे। खनन व्यवसाई वीरेंद्र दानू ने कहा कि यह जीत खनन व्यवसायियों की जीत है। चाहे कोई भी सीजन आ जाए अब क्रेशर संचालक भाड़ा कम नहीं कर पाएंगे। उन्होंने सभी खनन व्यवसायियों से कहा कि इसी प्रकार सबको संगठित रहना होगा तभी भविष्य में भी खनन व्यवसाई अपने हितों की लड़ाई सकारात्मक ढंग से लड़कर जीत पाएंगे। इस अवसर पर तमाम गौला निकासी गेटो में खनन व्यवसायियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

To Top