उत्तराखण्ड

खनन व्यवसायियों के हड़ताल में जाने के बाद अब स्टोन क्रेशरो भी बिक्री बंद कर की हड़ताल शुरू

भाड़े को लेकर खनन व्यवसायियों के आंदोलन एवं हड़ताल के बाद अब गौला नदी से जुड़े 18 स्टोन क्रेशरो ने भी शनिवार की दोपहर 12 बजे से सभी क्रेशरो में रेता बजरी की बिक्री बंद कर दी है। स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल का कहना है कि जब तक रॉयल्टी की बढ़ोतरी राज्य सरकार वापस नहीं लेती है। तब तक स्टोन क्रेशर व्यवसाई भी अपना कारोबार बंद रखेंगे। उन्होंने कहा कि रॉयल्टी अधिक होने के चलते जहां महंगाई बढ़ रही है वहीं क्षेत्र के स्टोन क्रेशर संचालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वह भी नो प्रॉफिट नो लॉस में अपना माल बेचने मजबूर मजबूर हैं। स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि खनन व्यवसाई भी उनसे जुड़े हुए हैं, उनके सुख-दुख में स्टोन क्रेशर संचालकों का पूरा सहयोग रहता है जिसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।

To Top