पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गौला नदी के अधिकांश खनन निकासी गेटों से आज खनन व्यवसायियों ने निकासी पूरी तरह ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है सभी निकासी गेटो में खनन व्यवसाई जबरदस्त प्रदर्शन कर शासन प्रशासन और स्टोन क्रेशर संचालकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इधर लालकुआं गेट मैं 1 वर्ष पूर्व भंग की गई कमेटी का पुनर्गठन करते हुए समाजसेवी एवं खनन व्यवसाई जीवन कबड्वाल को लालकुआं गेट का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है।
इधर हल्दूचौड़ डूंगरपुर के पंचायत घर में सभी निकासी गेटों के पदाधिकारियों एवं आम खनन व्यवसायियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें जबरदस्त आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। हल्दूचौड़ गेट के अध्यक्ष इंदर सिंह बिष्ट ने बताया कि हल्द्वानी और लालकुआं डिवीजन के सभी निकासी गेट आज बंद हैं। तथा खनन व्यवसाई अब आर पार की लड़ाई शुरू कर रहे हैं। जिसके तहत जबरदस्त धरना प्रदर्शन व आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक खनन व्यवसायियों की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी भी गौला निकासी गेट से खनन नहीं किया जाएगा।
खनन व्यवसायियों ने कारोबार बंद कर लालकुआं और हल्द्वानी डिवीजन के सभी निकासी गेटों में किया जबरदस्त प्रदर्शन, कुछ देर बाद आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए होने वाली है बैठक
By
Posted on