उत्तराखण्ड

अवैध खनन और समतलीकरण नियम को बंद करने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर खनन व्यवसायियों ने विधायक डॉ मोहन बिष्ट से की यह बातचीत…… देखें अवैध खनन की पोल खोलते वीडियो

लालकुआं। क्षेत्र के खनन व्यवसायियों ने विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के आवास में जाकर उन्हें पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब समतलीकरण नियम को समाप्त करने सहित एक प्रदेश एक रॉयल्टी के नियम को लागू करने की मांग प्रमुखता से उठाई, जिन पर क्षेत्रीय विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि वह अभिलंब उक्त मांगों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सचिव खनन पंकज पांडे से भेंट कर उनका निस्तारण करवाएंगे।


विधायक डॉ मोहन बिष्ट के घर पहुंचे खनन व्यवसायियों ने कहा कि खनन रॉयल्टी में उत्पन्न विसंगतियों के चलते खनन कारोबार पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो चुका है, तथा अब अंतिम सांसें गिन रहा है। जिसके चलते हजारों खनन व्यवसायियों का व्यवसाय अब चौपट होने की स्थिति में है। उन्होंने अभिलंब एक प्रदेश की एक रॉयल्टी वाले नियम को लागू करने की जोरदार मांग की। खनन व्यवसायियों ने समतलीकरण नियम एवं गड्ढों से खनन खुदाई करने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध की मांग करते हुए वर्तमान में बाजपुर क्षेत्र में हो रही खनन चोरी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से अलग-अलग रॉयल्टी एवं इंश्योरेंस वसूलने की प्रथा को भी तत्काल समाप्त करने की जोरदार मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी का नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के इस क्षेत्र में मनाया जन्मदिन……………… देखें वीडियो……………….

खनन व्यवसायियों की समस्याओं पर क्षेत्रीय विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पुनः बैठक कर सचिव खनन पंकज पांडे से खनन व्यवसायियों की सभी समस्याओं पर उचित समाधान करवाएंगे। इस अवसर पर खनन व्यवसायी जीवन कबडवाल, कविंद्र कोरंगा, रमेश जोशी, हरीश बिरखानी, वीरेंद्र दानू, कैलाश भट्ट, गोकुल पपोला, हरीश दानू, महेश नाथ गोस्वामी और गणेश बिरखानी सहित भारी संख्या में खनन व्यवसाई शामिल थे।
विदित रहे कि उक्त मांगों को लेकर गौला एवं नंदौर नदी के खनन व्यवसाई आगामी 14 सितंबर को हल्द्वानी में जबरदस्त धरना प्रदर्शन करने की तैयारी में लगे हुए हैं।

To Top