उत्तराखण्ड

खनन व्यवसायियों की हड़ताल जारी, अब अनशन भी किया शुरू, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री को सुनाई अपनी व्यथा

खनन व्यवसायियों का उचित भाड़ा न मिलने के चलते काम बंद हड़ताल ने अब बृहद रूप ले लिया है खनन व्यवसायियों ने नाराज होकर धरना एवं क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है अनशन स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता करके खनन व्यवसायियों की मांगों को तत्काल पूरा करने को कहा।
इस दौरान खनन व्यवसायियों ने बताया कि स्टोन क्रेशर संचालक नंदौर से निकलने वाले आरबीएम का उचित भाड़ा नहीं दे रहे हैं, खनन व्यवसायियों को 3 वर्ष पुराने रेट आज भी दिए जा रहे हैं। जिससे उनमें गहरा असंतोष व्याप्त है। नंदौर वाहन एवं खनन समिति की अध्यक्ष सुरजीत कौर ने कहा कि खनन पट्टो एवं बाजपुर से एक रॉयल्टी में चार -चार चक्कर खनन वाहन द्वारा लगाने तथा लगातार ओवरलोड आरबीएम लाकर स्टोन क्रेशरों में डालने से स्टोन क्रेशर नदी से अत्यधिक रॉयल्टी में निकलने वाले माल का उचित भाड़ा नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें बहुत ही कम पैसे में माल उपलब्ध हो रहा है। इधर सरकार द्वारा रॉयल्टी के दामों में कमी भी नहीं की गई है, जिसके चलते वन विकास निगम कई गुना अधिक रॉयल्टी के दाम वसूल रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक ओवरलोडिंग एवं रॉयल्टी चोरी पर लगाम नहीं लगाई जाएगी तब तक स्टोन क्रेशर संचालक नदी के माल का उचित मूल्य नहीं देंगे। उन्होंने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी से कहा कि वह क्रेशर संचालकों पर दबाव बनाकर उनकी मांगों को पूरा करवाएं।
इस अवसर पर जीवन कबडवाल, पूरन सिंह रजवार, प्रकाश बेलवाल, हरीश बिष्ट, मुकेश थुवाल, योगेंद्र मेहरा, उमेश जोशी, राकेश मेलकानी, भुवन पनेरु, विनोद बजेठा, विनोद दानू, राजेंद्र बर्गली, त्रिलोक भंडारी, टीकम देव, नवीन दानू, जसविंदर सिंह, दीपक, बसंत, पंकज वर्मा, इंतजार अहमद और रामू बिष्ट सहित भारी संख्या में खनन व्यवसाई मौजूद थे।

To Top