उत्तराखण्ड

खनन का खेल-: गौला नदी से आरबीएम के स्थान पर……. लाया जा रहा था, रंगे हाथों दबोचा डंपर

लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के वन कर्मियों ने लालकुआं निकासी गेट के समीप चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान खनन और रॉयल्टी के नियमों का दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है। जिसके तहत आरबीएम के बजाएं नियमों का उल्लंघन कर रेता ला रहे एक वाहन को सीज किया गया है।

लालकुआं उपखनिज निकासी गेट के अंतर्गत, कांटे से बाहर आ रही गाड़ियों की नियमित चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04 सीबी- 4172 गौला रजि सं0 एलएल 6748 के चालक से लदे उप खनिज की रॉयल्टी मांगने पर डंपर चालक द्वारा जो प्रपत्र दिखाए गए उसमें आरबीएम 111.90 कुंटल अंकित है, परंतु वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में रेता लदा पाया गया। वाहन द्वारा रायल्टी का दुरुपयोग कर तथा रॉयल्टी से भिन्न उप खनिज भर अवैध रूप से अभिवहन करने पर भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत वाहन को अपने कब्जे में लेकर डॉली रेंज वन परिसर में खड़ा कर कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग की गस्ती टीम में वन आरक्षी पान सिंह मेहता, नीरज सिंह रावत, विक्रम सिंह, वन निगम के स्टॉफ नेत्र बल्लभ बृजवासी, गेट प्रभारी लालकुआं और उत्तराखंड वन विकास निगम के कई कर्मचारी शामिल थे।

To Top