लालकुआं। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का निरीक्षण करते हुए जहां दुग्ध उत्पादों की प्रशंसा की। वहीं आंचल लस्सी को भीषण गर्मी के इस मौसम में अत्यधिक राहत एवं शरीर में ताजगी देने वाली बताया।
दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार पशुपालकों एवं कृषकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिसमें दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि समेत पशुपालकों को दुधारू पशु उपलब्ध कराना शामिल है। उन्होंने कहा कि दुग्ध विकास विभाग श्वेत क्रांति के क्षेत्र में सतत प्रयास कर रहा है, जिसका ग्रामीणों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में आइसक्रीम के अन्य ब्रांडो से उच्च कोटि की आइसक्रीम आंचल द्वारा बनाई जा रही है, जिसको राज्य के प्रत्येक शहरों में पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने दुग्ध संघ के तमाम प्लांटों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कार्यालय में अभिलेखों की जांच भी की। तथा सामान्य प्रबंधक को निर्देश दिए कि वह गुरुवार की दोपहर तक उन्हें दुग्ध संघ द्वारा वर्ष 2018 से अब तक कमाए गए मुनाफे एवं सरकार से मिले अनुदान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उन्हें दें। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा, पान सिंह खत्री, खलील अहमद सहित भारी संख्या में दुग्ध विकास विभाग के अधिकारी एवं दुग्ध संघ कर्मी मौजूद थे।
फोटो परिचय- नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में आंचल लस्सी की प्रशंसा करते दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा व विधायक डॉ मोहन बिष्ट
दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं के निरीक्षण के दौरान यहां के दुग्ध उत्पादों को लेकर कह दी यह बड़ी बात- पढ़ें खबर
By
Posted on