उत्तराखण्ड

होली मिलन समारोह में आए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का अपनी ही विधानसभा में हुआ भारी विरोध……. देखें वीडियो……..

ऋषिकेश। राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का विरोध पूरे उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि उनके विधानसभा क्षेत्र में भी जबरदस्त तरीके से हो रहा है। आज एक होली मिलन समारोह में पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पर्वतीय समाज द्वारा लहराये जा रहे काले झंडों और तीखी नारेबाजी का सामना करना पड़ा। प्रशासन द्वारा मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था, इसके बावजूद उनका विरोध कर रहे पर्वतीय समाज के लोगों का आक्रोश चरम पर था। कोई भी प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं था, जैसे ही प्रेमचंद अग्रवाल की गाड़ी वहां से गुजरी प्रदर्शनकारियों ने उनका जमकर विरोध करते हुए काले झंडे दिखाये साथ ही उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान भी किया।

To Top