उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के समीप कोटाबाग में बदमाशों ने कार पर की कई राउंड फायरिंग… मचा हड़कंप…

हल्द्वानी। सड़क के किनारे खड़ी कार में अंधाधुंध फायरिंग एवं पथराव करने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, डायल 112 नंबर में दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा पतलिया गाजा कोटाबाग में सड़क किनारे खड़ी एक कार में फायरिंग किए जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। हालांकि जानकारी के अनुसार कार में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। फायरिंग करने के बाद नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस कार स्वामी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे के पतलिया गांजा में सड़क के किनारे खड़ी की गई हुंडई कार संख्या यूके 04 के-2997 में अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करने के साथ पत्थरों सभी तोड़-फोड़ कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 में दी। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ मौके जुट गई। पुलिस चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। मौके पर 12 बोर का खाली खोखा मिला। सड़क किनारे खड़ी कार दयाल सिंह की बतायी जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कोटाबाग क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपितों की तलाश कर रही है। -देर शाम पुलिस ने वाहन स्वामी दयाल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। सीसीटीवी के माध्यम से आरोपितों की तलाशी की जा रही है।

To Top