उत्तराखण्ड

रुद्रपुर में बदमाशों ने किया बैंक लूटने का प्रयास……….. पुलिस से हुई मुठभेड़……………. फायरिंग में एक बदमाश जख्मी………………….

रूद्रपुर में बैंक लूटने आए बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। यह घटना ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस और बैंक लूटने की कोशिश करने वाले बदमाशों के बीच घटी। घायल आरोपी की पहचान भूप सिंह के रूप में हुई है, जो बिलासपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है। आरोपी को गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, खाली कारतूस और एक बैग बरामद किया है।
बीती रात, ट्रांजिट कैंप पुलिस गश्त पर थी और जैसे ही पुलिस टीम एक्सिस बैंक के पास पहुंची, उन्हें बैंक से कुछ संदिग्ध आवाजें सुनाई दीं। पुलिस ने मौके पर जाकर बैंक की खिड़की टूटी हुई और एटीएम क्षतिग्रस्त देखा, जिससे उन्हें शक हुआ और टीम ने बैंक के अंदर दाखिल होकर एक युवक को पकड़ लिया। युवक ने अपनी पहचान भूप सिंह के रूप में दी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसका साथी नाजिम मोदी मैदान में खड़ा है। इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को मोदी मैदान लेकर पहुंची।
इस बीच, घने कोहरे का फायदा उठाकर आरोपी भूप सिंह पुलिस से बचने के लिए झाड़ियों के बीच भाग निकला और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें भूप सिंह के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, खोखे और एक बैग बरामद किया। आरोपी ने बताया कि उसका साथी नाजिम मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस विधायक के घर में जाकर की जबरदस्त फायरिंग…………….. वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप………….. कई थानों की पुलिस मौके पर…………… स्थिति तनावपूर्ण…………… देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………….

भूप सिंह के खिलाफ बिलासपुर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसे इलाज के बाद कोर्ट में पेश करेगी, जबकि फरार आरोपी नाजिम की तलाश जारी है। इस मुठभेड़ ने पुलिस की तत्परता और सख्ती को एक बार फिर साबित किया है।

To Top