उत्तराखण्ड

विधायक प्रतिनिधि राणा ने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए लिया यह संकल्प…….. हुवा गर्मजोशी से स्वागत……

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि बने गोविंद सिंह राणा के स्वागत में लालकुआं में जबरदस्त सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक प्रतिनिधि गोविंद राणा का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए वार्ड नंबर एक एवं दो में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला गया, इस मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि उन्होंने गोविंद सिंह राणा को अपना प्रतिनिधि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को और तेज गति देने के उद्देश्य से बनाया है, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि “गोविंद सिंह राणा सदैव क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी निष्ठा और तत्परता को देखते हुए ही उन्हें मेरा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:- नेपाल सरकार ने फेसबुक यूट्यूब और इंस्टाग्राम सहित 26 सोशल मीडिया साइट में लगाया प्रतिबंध……. 70 लाख से अधिक होंगे परेशान….

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती ने कहा कि “विधायक जी ने सोने की खान से हीरा तलाशा है।”
वहीं नव नियुक्त विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह राणा ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और विधायक जी के विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने के लिए वह जी तोड़ मेहनत करेंगे तथा 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए तन मन धन से प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में युवक की डीजे की तेज धमक से हुई मौत, खुशियां मातम में बदली,

बधाई देने एवं खुशी व्यक्त करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, भाजपा नेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल, पूर्व सभासद विनोद श्रीवास्तव, हरीश नैनवाल, नंदन सिंह राणा, राजकुमार सेतिया, बॉबी संभल, सभासद नेहा आर्य, गीता राणा, कांति कनवाल, हीरा खाती, ममता चौहान, पुष्पा राणा, मुन्नी बिष्ट कुंदन सिंह कनवाल, कृष्ण भट्ट सहित अनेको गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

To Top