उत्तराखण्ड

इंडियन आयल डिपो में मॉक ड्रिल का आयोजन, कर्मचारियों ने आग लगने के बाद बचाव की तकनीक का किया पूर्वाभ्यास

लालकुआं। यहां निकटवर्ती स्थित इंडियन आयल कारपोरेशन डिपो में आयोजित मॉक ड्रिल प्रक्रिया का आयोजन किया जिसमें आईओसी के अलावा आईटीबीपी और सेंचुरी पेपर मिल के प्रशिक्षित कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
आईओसी डिपो में मंगलवार की दोपहर को आपातकालीन प्रक्रिया मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसमें कई म्यूचुअल एड सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आईटीबीपी, सेंचुरी पेपर प्लांट, एचपीसीएल और बीपीसीएल बल्क पीओएल डिपो, आईओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट सहित जिला अग्निशमन सेवा के प्रशिक्षित कर्मचारी मौजूद थे। ड्रिल के दौरान विभिन्न अग्निशमन सुविधाओं जैसे अग्निशमक, मध्यम विस्तार फोम जनरेटर, छिड़काव प्रणाली, जल सह फोम मॉनीटर, एचवीएलआर मॉनीटर इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। वरिष्ठ डिपो प्रबंधक नवीन कुमार के नेतृत्व में आयोजित उक्त ड्रिल के दौरान उपस्थित सभी पारस्परिक सदस्यों को स्थान पर की गई सुविधाओं और विभिन्न सुरक्षा संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में आइटीबीपी की 34 वीं बटालियन के प्रशिक्षित 26 कर्मियों की टीम के साथ भाग लिया। इस दौरान अग्निशमन विभाग, हल्द्वानी और सेंचुरी पेपर प्लांट के प्रशिक्षित कर्मचारियों ने अपने फायर टेंडर के साथ ड्रिल में भाग लिया। इस दौरान आईओसी के कर्मचारियों को अचानक आग लगने पर उठाए जाने वाले आपातकालीन कदम एवं कार्यवाही ओं के संबंध में विस्तार पूर्वक तकनीकी जानकारी दी गई, कार्यक्रम के अंत में अग्निशमन सुविधाओं के समुचित कार्य और टीम के सदस्यों के बीच समन्वय के लिए डिपो प्रभारी ने आए हुए सभी प्रशिक्षित कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार जताया।
फोटो परिचय- आईओसी डिपो में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान प्रतिभाग करते फायर सर्विस व अन्य प्रशिक्षित कर्मचारी

To Top