लालकुआं। भूकंप आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों को सुदृढ़़, प्रभावी और गुणवत्तापरक बनाने के लिए भुकंप मॉक ड्रिल का सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में पूर्वाभ्यास किया गया।
जानकारी के अनुसार पूर्वाहन 9:59 बजे भूकंप आने की सूचना प्राप्त हुई। भूकंप की तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल थी। जिसका सेंचुरी पल्प एवं पेपर मिल लालकुआं में भारी प्रभाव पड़ा। प्रशासन द्वारा बचाव एवं राहत कार्यों की स्थिति का आकलन किया गया। सेंचुरी पल्प एवं पेपर मिल लालकुआं में भूकंप के कारण बॉयलर में दरारे आ गई हैं। बॉयलर के ज्वलंतशील पदार्थ के रिसाव से 12 लोगों के झुलसने की सूचना प्राप्त हुई, जिनमें से 09 मामूली रूप से घायल हुए, 02 गंभीर रूप से घायल और 01 व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, उप जिलाधिकारी लालकुआं रेखा कोहली, तहसीलदार पूजा शर्मा और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा दल बल समेत मौके पर पहुंचे, और गंभीर रूप से घायलों को हैली के माध्यम से उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जिलाधिकारी कार्यालय में NIC के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा आपदा प्रबंधन की स्थिति की विस्तृत ब्रीफिंग की गई। मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर, वन, लोनिवि, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन, आईटीबीपी ने प्रतिभाग किया।
फोटो परिचय- लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल में मॉक ड्रिल के दौरान गंभीर रूप से घायल को एंबुलेंस की ओर ले जाते राहत एवं बचाव कर्मी





