लालकुआं। नगर में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक रोगियों ने त्वचा से संबंधित रोगों का जहां उपचार कराया, वहीं विभिन्न जांच भी कराई। इस दौरान रोगियों को दवा भी वितरित की गयी। जबकि दिन भर समय-समय पर बरसात होती रही, इसके बावजूद शिविर में रोगियों की संख्या में कमी नहीं आई।
यहां वार्ड नंबर 2 में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ फरहीन खान ने प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक भारी संख्या में पहुंचे त्वचा एवं अन्य रोगों से संबंधित रोगियों का उपचार किया, तथा उन्हें उचित परामर्श भी दिया। शिविर के दौरान जहां रोगियों की विभिन्न जांच भी की गयी, वहीं उन्हें निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया। शाम 4 बजे बाद तक 200 से अधिक रोगी उपचार करा चुके थे। शिविर के दौरान विभिन्न निशुल्क जांचे पैथकाइंड लैब द्वारा की गयी।
शिविर के दौरान डॉ फरहीन खान, अंजुम निशा, फरीन, लालता प्रसाद, लकी खान तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों में मो0 शहजाद खान, ओमप्रकाश अरोरा, रमाकांत पंत, हनीफ अहमद, गणेश गर्ग, पुरुषोत्तम, मुन्नी पांडे, अमन अग्रवाल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
फोटो परिचय:- लालकुआं में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान उपचार करती डॉ फरहीन खान
लालकुआं में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दो सौ से अधिक लोगों ने कराया निशुल्क उपचार, जांचे और दवा प्राप्त की,
By
Posted on