उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में पुलिस चौकी के सामने बाइक की टक्कर के बाद डिवाइडर से टकराया मोटाहल्दू का युवक……….. दर्दनाक मौत……….हल्द्वानी। तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी युवक को टक्कर,


सिर के बल टकराया डिवाइडर से, चालक हिरासत में
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल पुलिस चौकी के सामने सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक श्रमिक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि श्रमिक कई फीट दूर सिर के बल डिवाइडर से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना में उसे भी मामूली चोटें आईं हैं।
मूलरूप से मीरगंज, बरेली उत्तर प्रदेश निवासी नत्थू लाल (42 वर्ष) पुत्र मिठई लाल
पेशे से श्रमिक था और परिवार पालने के लिए वह मोटाहल्दू में रहकर काम करता था। बताया जाता है कि रविवार को वह रोज की तरह काम की तलाश में बरेली रोड पर मेडिकल पुलिस चौकी के पास लगने वाले श्रमिक अड्डे पर जा रहा था। मेडिकल चौकी के सामने सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक पर सवार चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही नत्थू सिर के बल डिवाइडर से टकरा कर लहूलुहान हो गया।
घटना के दौरान बाइक चालक भी अनियंत्रित होकर गिर गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और घायल को डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

To Top