हल्द्वानी। बीमार बुजुर्ग दंपती ने बहू और उनके परिजनों पर जबरन घर में घुसकर हंगामा करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि बहू ने घर में तोड़फोड़ कर उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने 11 लोगों पर केस दर्ज किया है।
शिवालिक कॉलोनी तीनपानी निवासी विद्या देवी ने पुलिस को बताया कि उनकी उम्र 68 वर्ष है और पति राजाराम 74 साल के हैं। आरोप है कि उनकी बहू चंद्रा आर्य और उसके परिजन 15 जुलाई को नकाब पहन कर जबरन घर में घुसे। उन्होंने घर का गेट, सीसीटीवी कैमरे और खिड़कियों
को तोड़ दिया। हमला करने का प्रयास कर गालीगलौज करते हुए धमकाया। घटना में बहू चंद्रा आर्य के साथ उनकी मां सरूली देवी, बहनें लता, पूजा, सुनीता व अन्य परिजन शामिल थे। कहा कि बहू जबरन घर में बैठी है। इस कारण वह कई दिन से कमरे में बंद रहे। उन्होंने घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी है।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल केस दर्ज करने के निर्देश दिए। जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है।
