उत्तराखण्ड

सांसद अजय भट्ट ने लालकुआं को दी यह नई सौगात…….. इन्होंने किया विधिवत शुभारंभ……..

लालकुआं। नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं, गत दिवस उनके द्वारा लालकुआं शहर में बार-बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के चलते दहशत में आए लोगों को राहत देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में मामला लाकर क्षेत्र वासियों को बार-बार इस डर से मुक्ति दिलवाई है। वही आज नगर पंचायत लालकुआं द्वारा वार्ड नंबर 1 में बनाए गए पुस्तकालय में डेढ़ लाख रुपए की लागत से कंप्यूटर और प्रिंटर भेंट किए गए हैं। जिनका विधिवत शुभारंभ नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लोटनी ने कहा कि लालकुआं नगर के चौमुखी विकास के लिए वह कृत संकल्प है, जल्द ही लालकुआं नगर को मॉडल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, सभासद नेहा आर्य, लिपिक सोनू भारती, कामेश भंडारी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

To Top