उत्तराखण्ड

विद्युत शार्ट सर्किट से बहुमंजिला मकान में लगी आग, भारी नुकसान, पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर पाया आग पर काबू

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के बमेंटा बंगर खीमा गांव निवासी नरेश चंद दुम्का पुत्र हीरा बल्लभ दुम्का के आवासीय घर में विद्युत शार्ट सर्किट के चलते आग लग जाने से हजारों रुपए के विद्युत उपकरण जलकर स्वाहा हो गए। वृद्ध दंपति ने किसी प्रकार घर से भागकर जान बचाई, बाद में मौके पर पहुंचे 112 सेवा और हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड के आने से पूर्व ही बमुश्किल आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर और वीआईपी गेट के 200 से अधिक दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में चश्पा किये बेदखली के नोटिस.............. इस दिन तक स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का आदेश............... मचा हड़कंप..................

इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल के हाथ मामूली रूप से झुलस गए। गृह स्वामी नरेश चंद्र दुम्का ने बताया कि वह और उनकी पत्नी घर में आराम कर रहे थे दोपहर को लगभग 3 बजे उन्होंने देखा कि उनकी बिजली की तार अचानक जलने लगी, जब तक वह मैन स्विच ऑफ करते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, देखते ही देखते उनके बिजली के सभी उपकरण धू धू करके जलने लग गए जो उपकरण जले हैं उसमें वाशिंग मशीन, पंखे, कूलर सहित तमाम बिजली के उपकरण शामिल हैं। उन्होंने आनन-फानन में 112 नंबर में फोन किया जिसके बाद मौके पर 112 पुलिस की गाड़ी व हल्दूचौड़ चौकी के पुलिसकर्मी पहुंच गए, जिन्होंने आग पर काबू पाया। इस दौरान जबरदस्त आग की चपेट में कमरे में रखे 2 घरेलू गैस के सिलेंडर भी आ गए। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने आग लगने से पूर्व ही बाहर निकाल लिया। अग्निकांड में कृषक का हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। जिन पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया उनमें जितेंद्र सिंह बिष्ट, किसन नाथ,
गोविंद सिंह और खुशाल सिंह बिष्ट शामिल है।

To Top