लालकुआं। राधे-राधे सेवा समिति, लालकुआं के तत्वाधान में आगामी 18 दिसंबर से संगीतमय श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ श्री मंगल कलश यात्रा के साथ होगा।
कार्यक्रम स्थल पर आयोजित समिति की बैठक के दौरान तय किया गया कि श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे भोला मंदिर के सामने से भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। कलश यात्रा नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः कथा स्थल पर पंडाल में संपन्न होगी। इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से श्री राम कथा का वाचन कथावाचक डॉ. पंकज मिश्रा “मयंक” द्वारा किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में वर्ष 2017 से श्रीमद् भागवत कथा के रूप में कथा वाचन की परंपरा प्रारंभ की गई थी, जो कोरोना काल को छोड़कर निरंतर जारी है। श्रद्धालुओं की भावनाओं के अनुरूप श्रीमद् भागवत कथा के उपरांत श्री राम कथा का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है। श्री राम कथा का आयोजन 18 दिसंबर से 27 दिसंबर तक होगा। बैठक में महामंत्री उमेश चंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष हरीश नैनवाल, कुलदीप मिश्रा व विनोद शर्मा, सचिव राजेंद्र अग्निहोत्री व अरुण जोशी, बीएन शर्मा, भोलाराम, पंचमलाल कश्यप, महेश कश्यप, दिलीप सिंह, अनिल सिंह, धर्मवीर मौर्या, श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी पवन तिवारी, राजेश्वरी शर्मा, पूर्णिमा कश्यप, पूजा कश्यप, वैशाली मौर्य, गुड़िया शाह, सोनी, मंजीत कौर, ऋतु छाबड़ा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता से भेंट करते हुए उनसे कार्यक्रम में पहुंचने का निवेदन किया।
फोटो परिचय- श्री राम कथा का निमंत्रण सेंचुरी मिल के सीईओ अजय गुप्ता को देते समिति के पदाधिकारी





