उत्तराखण्ड

नगर पंचायत और प्रशासन ने लालकुआं में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान…

लालकुआं। नगर पंचायत और प्रशासन द्वारा लालकुआं के मुख्य बाजार एवं हाईवे के किनारे व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई, इस दौरान व्यापारियों को नाली से बाहर अतिक्रमण न करने की दशा में सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई।
मंगलवार की दोपहर के बाद उप जिलाधिकारी रेखा कोहली और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत की टीम ने मुख्य बाजार तथा हाईवे के किनारे व्यापारियों द्वारा आधी सड़क तक किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए उन्हें मौखिक अल्टीमेटम दिया, इस दौरान नगर पंचायत लालकुआं के अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत ने बताया कि व्यापारियों द्वारा हाईवे में काफी आगे तक अतिक्रमण किया गया है, जिसके चलते आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं एवं लोगों का सड़क पर चलना दुभर हो गया है, इसी को देखते हुए प्रशासन और नगर पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है, उन्होंने बताया कि आज प्रथम बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के चलते किसी का चालान नहीं किया गया, और हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया। कल से जब अभियान चलाया जाएगा उसमें चालान एवं अन्य कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
फोटो परिचय- लालकुआं बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान व्यापारियों को हिदायत देते अधिकारी

यह भी पढ़ें 👉  बरेली रोड के लंबे समय से फरार इस वारंटी को लालकुआं पुलिस ने मशक्कत के बाद दबोचा...

Ad Ad Ad
To Top