लालकुआं। नगर पंचायत चुनाव के लिए आगामी 23 जनवरी को मतदान होना है, यहां अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिनमें से तीन के बीच त्रिकोणीय संघर्ष की संभावनाएं तेज होती जा रही है, इन्हीं प्रत्याशियों में से भाजपा से बागी होकर निर्दलीय दावेदारी कर रहे पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह लोटनी ने पहाड़ वार्ता से वार्ता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद अपनी प्राथमिकताएं एवं चुनावी घोषणा पत्र का खुलासा करते हुए लालकुआं नगर के मतदाताओं को आस्वस्त किया कि वह नगर वासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।
