उत्तराखण्ड

क्षेत्र में संदिग्ध लोगों एवं चोरों के आने की अफवाह से लोगों में दहशत…….. नैनीताल जिला पुलिस प्रशासन ने सूचना देने के लिए जारी किये यह मोबाइल नंबर…….

हल्द्वानी। क्षेत्र में संदिग्ध लोगों एवं चोरों के आने की अफवाह से लोग घबराए हुए हैं ,पिछले एक सप्ताह से इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है कि दिन में ड्रोन घूम कर रैकी कर रहा है, और रात में चोर घरों में घुस रहे हैं , उक्त अफवाह के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए जनता से अपील की है।

कोई भी अफवाह या झूठी खबर न फैलाएं

   रामनगर/पिरूमदारा क्षेत्र सहित जनपद में ड्रोन और संदिग्ध गतिविधियों,  चोरों के घूमने की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं।

  *सावधान! ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।*

पुलिस पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद है। जनपद भर में पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।

   कानून को अपने हाथ में न लें, कोई भी असामान्य गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को कंट्रोल रूम  9411112979

📞 आपातकालीन नंबर 112 में सूचना दें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में व्यवसाई की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…… परिवार में मचा कोहराम……..

सतर्क रहें, अफवाहों से बचें

एसएसपी नैनीताल

To Top