उत्तराखण्ड

स्थानीय निकाय चुनाव:- लालकुआं में शाम 4 बजे तक नैनीताल जनपद का सबसे अधिक इतना हुआ मतदान प्रतिशत……………………

लालकुआं। भारी उत्साह के बीच स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज प्रातः ठीक 8 बजे मतदान शुरू हो गया है, पहले 1 घंटे में 6 से 7% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके 2 घंटे बाद प्रातः 10 बजे 13. 6% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर किया, दोपहर 12 बजे तक कुल 4 घंटे का मतदान 29.97 प्रतिशत रहा। दोपहर 2 बजे तक 46.42 प्रतिशत रहा मतदान, तथा शाम 4 बजे तक 68 प्रतिसत रहा मतदान, जबकि कई मतदान केन्द्रों में शाम 4 बाद भी लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है, उप जिलाधिकारी/ निर्वाचन अधिकारी तुषार सैनी, तहसीलदार नवल किशोर पांडे, लालकुआं क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद जोशी और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल एवं सुरक्षा बल के जवान मुस्तेदी के साथ तैनात है, नगर के सभी मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में आते हैं, जिसमें कुल सात मतदान केन्द्रों में आठ मतदेय स्थल है, प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक 6 से 7% जबकि प्रातः 10 बजे तक कुल 13. 6% नगरवासियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, दोपहर 12 बजे तक कुल 4 घंटे का मतदान 29.97 प्रतिशत रहा। दोपहर 2 बजे तक 46.42 प्रतिशत मतदान रहा। शाम 4 बजे तक 68 प्रतिशत रहा मतदान।
वार्ड नंबर एक वार्ड नंबर दो और वार्ड नंबर तीन के मतदाताओं की सबसे लंबी लाइन लगी हुई है, अब तक क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ है। नगर पंचायत लालकुआं में कुल 5674 मतदाता है, जिसमें 3066 पुरुष और 2608 महिलाएं शामिल है, यहां सात मतदान केंद्र जबकि आठ मतदान स्थल है, नगर के दो मतदान केन्द्रों को संवेदनशील जबकि पांच मतदान केंद्र अति संवेदनशील है, लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र में 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट जबकि एक जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

To Top