लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बाबा नीम करोली आश्रम कैंची धाम आने का निमंत्रण दिया।
भेंट के दौरान मुकेश बोरा ने प्रदेश के दुग्ध उत्पादक कृषकों की ओर से उनका का अभिनंदन किया और चर्चा का मुख्य केंद्र दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, सहकारिता को मजबूत बनाने, पशुपालकों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा की।
मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल दुग्ध संघ हजारों दुग्ध उत्पादक परिवारों की आजीविका का आधार है और केंद्र सरकार की जनहितकारी नीतियों से दुग्ध क्षेत्र को नई दिशा मिली है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने दुग्ध उत्पादकों और कृषकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सहकारी आंदोलन ग्रामीण विकास की रीढ़ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से किसानों, पशुपालकों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लगातार सशक्त किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुकेश बोरा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन को घोड़ाखाल के गोल्ज्यू मंदिर और नीम करौली बाबा के चमत्कारों की चर्चा करते हुए उन्हें दर्शन के लिए देवभूमि उत्तराखंड आमंत्रित भी किया।
फोटो परिचय- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन का स्वागत करते नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा





