उत्तराखण्ड

नैनीताल उधम सिंह नगर के पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी का निधन…….. क्षेत्र में शोक की लहर……..

काशीपुर। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा की पत्नी रानी मणिमाला सिंह का निधन हो गया। लंबे समय से बीमार रानी मणिमाला का मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने सोमवार सुबह करीब नौ बजे अंतिम सांस ली।

रानी मणिमाला सिंह की अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह नौ बजे धनौरी फार्म स्थित निवास स्थान से निकाली जाएगी। भगवंतपुर धनौरी में ही राजा फार्म के पीछे बाग में अंतिम संस्कार होगा। मणिमाला सिंह अपने पीछे पुत्र नरेंद्र चंद सिंह व विरेंद्र चंद सिंह, पुत्रवधू कामाक्षी सिंह व काजल सिंह, बेटी दिव्या सिंह व दामाद उदयभान नारायण सिंह को रोता-बिलखता छोड़ गई हैं।रानी मणिमाला के निधन की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, डा बालम बिष्ट, उमेश कबड़वाल, कैलाश दुम्का, हेमवती नंदन दुर्गापाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, पुष्कर सिंह दानू, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, प्रमोद कॉलोनी, हरीश बिसौती, पूरन सिंह रजवार, बलवंत दानू, मोहन अधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसी रवि शंकर तिवारी समेंत तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है ।

यह भी पढ़ें 👉  सीज फायर के बाद उत्तराखंड से जम्मू कश्मीर और पंजाब से आवागमन करने वाली इन दो ट्रेनों का निरस्तीकरण किया रद्द- पढ़े ताजा अपडेट.......

To Top