कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 527 मामले तय किये गये जिसमें समझौता धनराशि रू० 19924057.00 रही तथा प्री-लीटिगेशन के कुल 136 मामलों का निस्तारण कर समझौता धनराशि रू0 5949098.00 बैंको को दिलाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष / जिला जज श्री राजेन्द्र जोशी महोदय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय नैनीताल बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में दिनांक 12.03.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
श्री राजेन्द्र जोशी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय नैनीताल एंव बैंच अधिवक्ता श्री गिरीश चन्द्र जोशी द्वारा एन.आई.एक्ट के 02 वादों, विद्युत अधिनियम के 23 वादों, तथा मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 6 वादों, अन्य सिविल के 33 वादों का निस्तारण कर कुल मुव० रू० 5066767.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
श्रीमती अन्जू श्रीजुयाल, परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता कु० सरिता बिष्ट द्वारा 15 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
श्री पंकज तोमर परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्रीमती फरमद मसूद द्वारा 09 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
श्रीमती ज्योत्सना, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय नैनीताल एवं बैंच अधिवक्ता श्री नवीन चन्द्र द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 31 वादों तथा एन.आई.एक्ट के 01 याद का निस्तारण कर कुल मुब० 322100.00 रू० बैक को दिलाये गये।
श्रीमती बुशरा कमाल, सिविल जज (जू०डि०) न्यायालय नैनीताल एंव बैंच अधिवक्ता श्री हरेन्द्र सिंह द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 11 वाद एवं एन.आई.एक्ट के 04 वाद, 03 अन्य सिविल वादों का निस्तारण कर मुब० 1468800.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 73 मामलों का निस्तारण कर मुब० 2772400.00 रू० बैंक को दिलाये गये।
श्री नसीम अहमद, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय हल्द्वानी
एंव बैंच अधिवक्ता श्री पंकज सिंह द्वारा एम०ए०सी०टी० के 06 वादों का निस्तारण कर मुब
2555000.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
श्री रमेश सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच अधिवक्ता श्री संजय कुमार किमिनल कम्पाउण्डेबल के 155 वादों तथा एन.आई.एक्ट के 08 •वाद का निस्तारण कर मुब० 250100.00 रू० समझौता धनराशि दिलायी गयी।
श्रीमती ज्योति बाला, सिविल जज (सी०डि०) न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता श्री मोहम्मद आसिफ सिद्धकी द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 18 वाद, एन.आई.एक्ट के 03 वाद, 05 अन्य सिविल वाद का निस्तारण कर कुल मुब० 937956.00, समझौता धनराशि दिलायी गयी।
श्रीमती सोनिया, सिविल जज (जू०डि०) न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता श्री रोहित पाठक द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 20 वाद, एन0आई0एक्ट के 03 वदों एवं 01 अन्य सिविल वाद का निस्तारण कर मुब० 246500.00, समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 52 मामलों का निस्तारण कर मुब० 2335702.00 रू0 बैंक को दिलाये गये।
2022/03/12 17:53
सुश्री शमा परवीन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता श्री लोकेश राज चौधरी द्वारा किमिनल कम्पाउण्डेबल के 37 वाद. एन.आई.एक्ट के 06 वाद, 03 घरेलू हिंसा वाद का निस्तारण कर मुब० 464000.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
श्री शैलेन्द्र कुमार यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता गौतम प्रकाश द्वारा किमिनल कम्पाउण्डेबल के 20 वाद, एन.आई.एक्ट के 15 वाद, 02 घरेलू हिंसा वादों का निस्तारण कर कुल मुब० 1523495.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
श्रीमती मोनिका मित्तल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय रामनगर एव बैंच अधिवक्ता श्री दीपक जोशी द्वारा एन0आई0एक्ट के 01 वाद. एम०ए०सी०टी० के 01 वाद निस्तारण कर मुब० 25,50,0000.00, समझौता धनराशि दिलायी गयी।
श्री राजेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, न्यायालय रामनगर एव बैंच अधिवक्ता श्री सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा किर्मिनल कम्पाउण्डेबल के 37 वाद एवं एन.आई.एक्ट के 04 वाद का निस्तारण कर कुल मुब० 152500.00 समझौता धनराशि दिलायी गयी।
श्री कुलदीप नारायण, सिविल जज (जू०डि०) न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच अधिवक्ता श्री मदन सिंह द्वारा क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल के 19 वादों, एन.आई.एक्ट के 25 वाद, निस्तारण कर मुब0 4386839.00, समझौता धनराशि दिलायी गयी एवं प्रीलीटीगेशन के 11 मामलों का निस्तारण कर मुब० 890996.00 रू० बैक को दिलाये गये।
(इमरान मौ० खान)
सिविल जज (सी०डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
नैनीताल।
2022/03/12 17:53