लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह के दौरान गौलापार स्टेडियम से 12 किलोमीटर दूरी तक आयोजित मैराथन दौड़ में 497 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें नीरज नेगी और पुष्पा बिष्ट ने आंचल मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चैंपियनशिप जीती, इनके अलावा अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि खेल के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने के लिए युवाओं को कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी दी जा रही है, साथ ही अन्य सरकारी नौकरियों में उन्हें 4 प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने आँचल सदैव युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमारी कोशिश है कि हर युवा स्वस्थ, ऊर्जावान और आत्मनिर्भर बने।
इससे पूर्व लगभग 12 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में 497 खिलाड़ी शामिल हुए, जिनमें 195 महिला वर्ग और 302 पुरुष वर्ग के प्रतिभागी थे। जिसमें से पुरुष वर्ग में नीरज नेगी ने अपनी गति और दृढ़ निश्चय से प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तुषार ने द्वितीय, सौरव रावत तृतीय, लोकेश शर्मा चतुर्थ और गोपाल सिंह पंचम स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में पुष्पा बिष्ट ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया, मेघा गोस्वामी द्वितीय और उवनु भट्ट तृतीय स्थान, पायल कश्यप चतुर्थ स्थान और पलक कश्यप पंचम स्थान पर रहीं। विजेताओं को नकद राशि और आँचल दुग्ध उत्पादों से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रसाशन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी ने किया, इस मौके पर पूर्व विधायक नवीन दुम्का, प्रदेश युवा मोर्चा महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी, मण्डल अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी, निदेशक अशोक कुमार जोशी, उपनिदेशक संजय उपाध्याय, संचालक मंडल सदस्य गोविन्द मेहता, दीपा रैकवाल, सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, उपार्जन प्रभारी सुभाष बाबू, कारखाना प्रबन्धक धर्मन्द्र सिंह राणा, महेश पांडे, मीना रौतेला, राजेंद्र प्रसाद, पदमा आर्या, कमल बेलवाल, विजय चौहान, विपिन तिवाड़ी, कमलेश कुमार, लाल सिंह बिष्ट तथा विपणन व उपार्जन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- रजत जयंती के मौके पर मैराथन दौड़ के विजई प्रतिभागी को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य व दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा





