हल्द्वानी। दुष्कर्म और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में हल्द्वानी उप कारागार में बंद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का जेल में पैर स्लिप हो गया। गिरने से उनके पैर में पड़ी रॉड की पिन खिसक गई। दर्द से कराह रहे मुकेश को आनन-फानन में डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि लालकुआं कोतवाली में पिछले वर्ष 1 सितंबर को मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकेश पर दुग्ध संघ में काम करने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि उसकी नौकरी पक्की करने के नाम पर मुकेश ने उसके साथ न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि उसकी नाबालिग बेटी से भी छेड़छाड़ की। 24 दिन के बाद हुई गिरफ्तारी के बाद वह जेल में है। जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मुकेश बोरा के पैर का पहले आपरेशन हुआ था।शनिवार को मुकेश जेल में फिसलकर गिर जाने के चलते पैर में गंभीर चोट आ गई थी, जिसकी वजह से उनके पैर में तेज दर्द हुआ। उसे फौरन ही डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने पैर का एक्सरे कराया। एक्सरे में सामने आया कि मुकेश के पैर में पहले से ही रॉड पड़ी थी। गिरने की वजह से पैर में पड़ी रॉड की पिन खिसक गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को मुकेश बोरा जेल वापस लाया जा सकता हैं।