उत्तराखण्ड

कार्बेट पार्क के समीप घर के आंगन में बर्तन धो रही नव विवाहिता…………………. उठा ले गया बाघ……………. हुई दर्दनाक मौत………….परिवार में मचा कोहराम……………

देवभूमि उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र का है. जहां घर के आंगन में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. महिला के पति और आस पास के लोगों के शोर मचाने पर बाघ उसे छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया, बाघ के हमले में घायल महिला की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र में टीना पत्नी नितिन (उम्र 22 वर्ष) अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी. तभी एक बाघ दीवार फांदकर अंदर आया और टीना पर हमला कर दिया. टीना की चीख पुकार सुनकर उसके पति नितिन और आस पास के लोगों ने शोर मचाया. जिस पर बाघ टीना को छोड़ जंगल की ओर भाग गया.वहीं, बाघ के हमले में टीना बुरी तरह से घायल हो गई. ऐसे में परिवार के सदस्य आनन-फानन में टीना को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने टीना को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि उसने अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दम तोड़ दिया था. टीना की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उधर, पुलिस ने टीना के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक दिगंत नायक ने बताया कि बुधवार रात एक महिला की बाघ के हमले में मौत हुई है. जिस क्षेत्र में घटना हुई है, उस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही हाथी और ड्रोन से लगातार बाघ की मॉनिटरिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर लगातार बाघ आबादी क्षेत्र में दिखाई देता है तो उच्चाधिकारियों की अनुमति लेकर उसे ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई की जाएगी।

To Top