उत्तराखण्ड

समाचार पत्र विक्रेता सुनील राणा का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

लालकुआं। दैनिक समाचार पत्र के हॉकर सुनील राणा की गत दिवस बीमारी के बाद उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी, क्षेत्र के समाचार पत्र विक्रेताओं, पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने सुनील राणा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
पिछले कुछ समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित होने के चलते सुनील राणा उम्र 30 वर्ष का हल्द्वानी के एसटीएच चिकित्सालय में उपचार चल रहा था, हालत में कोई सुधार नहीं होने के चलते 3 दिन पूर्व सुनील ने अपने पैतृक गांव थल मुनस्यारी जाने की इच्छा प्रकट की, उन्हें जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंचाया गया तो वहां जाकर उन्होंने दम तोड़ दिया। उक्त घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, सुनील अविवाहित थे, सुनील घोड़ानाला क्षेत्र में स्थित चाइल्ड सेक्रेड पब्लिक स्कूल से भी जुड़े हुए थे। उनके निधन से विद्यालय परिवार में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। आज विद्यालय प्रांगण में उक्त दुखद समाचार के बाद अवकाश कर दिया गया, तथा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
यहाँ लालकुआं के पत्रकारों व समाचार पत्र विक्रेताओ ने सुनील के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, राजेश नेगी , प्रकाश जोशी, रमाकांत पंत, बसंत पांडे, दीप जोशी, रणजीत बोरा, मोहन जोशी, ओपी अग्निहोत्री, अजय उप्रेती, दिनेश पांडे, उमेश राणा, शैलेंद्र कुमार, अजय अनेजा मुन्ना अंसारी जफर अंसारी एजाज हुसैन पंकज पांडे विनोद अग्रवाल भावनाथ पंडित मनोज कुमार गिरीश भट्ट हेम जोशी अभिषेक सिंह मुकेश कुमार, सचिन गुप्ता सहित कई पत्रकार शामिल थे।
फाइल फोटो- सुनील राणा

To Top