राजधानी दिल्ली और श्रीनगर को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. दिल्ली के गाजीपुर इलाके में संदिग्ध बैग में आईईडी था। फिलहाल उसे एक बड़े गड्ढे में ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया है। बैग में बम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनएसजी की टीम ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में हिंट दिया था। इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलाकर एक बड़ा गड्ढा खोदा गया। इसी गड्ढे में आईईडी को ब्लास्ट कराया गया। वही मौके पर मौजूद स्पेशल सेल की टीम मामले में एक्टिव हो गई है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है कि आखिर किसने बैग में आईडी रखा था। वह इसे कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जाना था।
सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर मिली थी बम की सूचना
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी. बताया गया था कि गाजीपुर इलाके में एक संदिग्ध बैग है जिसमें बम है। इसके बाद ऐतिहात के तौर पर सारे SOP को फॉलो करवाया गया. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड, बम डिस्पोजेबल स्क्वायड और एनएसजी को इसकी जानकारी दी.
8 फीट गहरे गड्ढे के अंदर आईईडी को ब्लास्ट कराया गया
इसके बाद बम डिस्पोजेबल स्क्वायड ने सब्जी मंडी के अंदर एक खुले मैदान में 8 फ़ीट गहरे गड्ढे के अंदर इस आईईडी को ब्लास्ट करा. हालांकि इस दौरान धमाका भी सुना गया, लेकिन किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली. NSG की टीम ने जिस जगह इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया.
श्रीनगर शहर के ख्वाजा बाजार में भी मिला ग्रेनेड
वहीं, श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते ने शहर के ख्वाजा बाजार चौक पर एक संदिग्ध बैग में लिपटे कुकर के अंदर एक ग्रेनेड को डिफ्यूज किया गया. इस दौरान यातायात भी निलंबित किया गया, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया. हालांकि ये बैग कहां से आया, इसकी अभी जांच जारी है.